इंशा अल्ला ख़ाँ
जन्म 1756 ई. दिल्ली
कृतियाँ
इंशा अल्ला ख़ाँ उर्दू - फ़ारसी के बहुत बड़े शायर थे। इन्होंने अनेक कृतियाँ उर्दू और फ़ारसी में प्रस्तुत की हैं। जो निम्न हैं-
- 'उर्दू गज़लों का दीवाना'
- 'दीवान रेख्ती'
- 'कसायद उर्दू-फ़ारसी'
- 'दीवाने फ़ारसी'
- 'मसनवी शिकारनामा'
रानी केतकी की कहानी
हिन्दी खड़ी बोली गद्य में इनकी सर्वप्रसिद्ध रचना 'रानी केतकी की कहानी' या 'उदयभान चरित' है। इस कहानी का महत्त्व, भाषा, शैली और वर्ण्य वस्तु सभी दृष्टियों से है। स्वयं लेखक के अनुसार इसमें हिन्दवी छुट और किसी बोली का पुट नहीं है। लेखक ने इसकी मुअल्तापना के साथ ही ब्रजभाषा, अवधी और संस्कृत के तत्सम शब्दों को भी अलग रखना चाहा है। यह कहानी शुद्ध सांसारिक प्रेम को आधार बनाकर मनोरंजन के लिए लिखी गयी है।
|
|