३. संज्ञा

संज्ञा
                               किसी  व्यक्ति ( प्राणी ) जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे –पशु , सुंदरता , व्यथा , मोहन , दिल्ली , मारना , श्याम , दिल्ली , आम , मिठास , गाय , बैल, मछली आदि।


संज्ञा के भेद 

१. व्यक्तिवाचक संज्ञा :-                       

                                  जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे -राम, कर्नाटक, राजस्थान, जयपुर, दिल्ली, भारत, मुंम्बई , रामायण, अमेरिका,टेबल,कुर्सी   इत्यादि।
 
२. जातिवाचक संज्ञा :-
                   जिस शब्द से किसी प्राणी या वस्तु की समस्त जाति का बोध होता है,उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
यथा- घोड़ा, फूल, मनुष्य,वृक्ष ,लड़का , लड़की , नदी , पर्वत आदि।।


३. भाववाचक संज्ञा:-

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था,धर्म , गुण-दोष, भाव या दशा,आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - बालपन, यौवन ,बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, क्रोध,हर्ष, थकावट आदि।


४. समूहवाचक संज्ञा :-

                   जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - पुस्तकालय,  परिवार,समिति ,  कक्षा, सेना, आयोग ,भीड़, पुलिस आदि।

५.द्रव्यवाचक संज्ञा :-
                     जब किसी संज्ञा शब्द से किसी धातु , द्रव्य , सामग्री , पदार्थ आदि का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
यथा- पानी, गेहूं ,लोहा,चावल, तेल, घी, दाल,सोना,चांदी ,तांबा , लोहा,  इत्यादि।






संज्ञा की पहचान :- 

प्राणीवाचक संज्ञा :

वह शब्द जिससे किसे सजीव वस्तु का बोध हो जिसमे प्राण हो उसे प्राणीवाचक संज्ञा कहते हैं ।
जैसे –लड़का, रमेश, चिड़िया, बैल आदि सभी में प्राण है इस कारण यह प्राणीवाचक संज्ञा कहलाता है।

अप्राणिवाचक संज्ञा :–

            जिस वस्तु , में प्राण न हो वह अप्राणिवाचक संज्ञा कहलाता है ।
जैसे –पुस्तक, मकान, पर्वत, मेज, रेलगाडी, बस, कार आदि शब्दों में प्राण / या सजीव नहीं है। इसलिए यह अप्राणिवाचक संज्ञा है।

गणनीय संज्ञा :–

           जिस व्यक्ति , वस्तु , पदार्थ आदि की गणना की जा सकती है। उसकी सांख्या ज्ञात की जा सकती है वह शब्द गणनीय संज्ञा कहलायेगा।
जैसे :-पुस्तक, भवन,  केले, गाय, लड़की

४ अगणनीय संज्ञा :

            जिस व्यक्ति , वस्तु , पदार्थ आदि की गणना नहीं की जा सकती है। उसकी सांख्या ज्ञात नहीं की जा सकती है वह शब्द अगणनीय संज्ञा कहलायेगा।
जैसे –पानी,  हवा, मित्रता, दूध, दही, ममता, शत्रुता, आदि ।


संज्ञा से संबंधित कुछ प्रमुख वीड़ियो




३. lucky Raj Bhai Video