हिंदी वर्णमाला
भाषा की सबसे छोटी लिखित इकाई – वर्ण | सार्थकता की दृष्टि से सबसे छोटी इकाई – शब्द | पूर्णता की दृष्टि से सबसे छोटी इकाई – वाक्य |
भावाभिव्यक्ति का या विचारों का आदान -प्रदान करने का प्रमुख साधन भाषा
होती है। भाषा की सबसे छोटी लिखित इकाई को वर्ण या अक्षर कहते हैं।वर्ण उस
छोटी से छोटी ध्वनि को कहते हैं जिसके फिर टुकङे नहीं किए जा
सकते।वर्ण या अक्षर भाषा की मूल ध्वनियाँ होती हैं।वर्णों का उच्चारण मुख के जिह्वा,कण्ठ,तालु,मूर्धा,दन्त,ओष्ठ तथा नासिका आदि भागों की सहायता से किया जाता है।वर्ण-समुदाय को वर्णमाला कहते हैं।
स्वर
स्वर उन वर्णों को कहते हैं ,जिनका उच्चारण बिना अवरोध या बिना बाधा के होता है । इनके उच्चारण में दुसरे वर्ण की सहायता नहीं ली जाती है । ये सभी स्वतंत्र होते हैं । इनके उच्चारण में भीतर से आती हुई वायु मुख से निर्बाध रुप से निकलती है । सामान्यत : इसके उच्चारण में कंठ ,तालु का प्रयोग होता है ,जीभ या होंठ का नहीं ।
अ , आ , इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ
1. ह्रस्व – इसके उच्चारण में केवल एक मात्रा का समय लगता है।
ह्रस्व स्वर पाँच हैं – अ, इ, उ, ऋ।
2. दीर्घ – इन स्वरों के उच्चारण में ह्रस्व स्वर से दुगुना अर्थात् दो मात्राओं का समय लगता है।
दीर्घ स्वर सात हैं – आ, ई, ऊ, ए ,ऐ ,ओ ,औ, ।
अनुस्वर
( ं ) – अनुस्वार किसी स्वर के बाद न् या म् के स्थान पर आता है।
अं
विसर्ग
(: ) – विसर्ग का प्रयोग किसी स्वर के बाद होता है तथ इसका पृथक् उच्चारण होता है। यह र् तथा स् के स्थान पर आता है।
अः
व्यंजन
क , ख , ग , घ , डं ( क वर्ग )
च , छ , ज , झ , ञ ( च वर्ग )
ट , ठ , ड , ढ , ण , ( ट वर्ग ) ( ड़ , ढ़ )
त , थ , द , ध , न ( त वर्ग )
प , फ , ब , भ , म ( प वर्ग )
य , र , ल , व (अंतः स्थल वर्ग )
श , ष , स , ह ( उष्म वर्ग )
क्ष , त्र , ज्ञ , श्र ( संयुक्त वर्ग )
वर्णमाला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक कीजिए ।
१. हिंदी वर्णमाला -विकिपीडिया
२. हिंदी वर्णमाला की संपूर्ण जानकारी - हिंदी ब्लॉग
वीडियो लिंक
वर्ण व अक्षर में अंतर