अंजली भारती
अंजली भारती (जन्म: 17 मार्च 1972, शाहजहाँपुर) भारत से हिन्दी की एक लेखिका हैं।
प्रमुख कृतियाँ
अंजली भारती का पहला उपन्यास "घर-परिवार और रिश्ते" है, जिसे पहले सावित्री प्रकाशन और फिर बाद में आत्माराम एंड संस ने प्रकाशित किया।। उनके उपन्यास "स्वयंसिद्धा" को आत्माराम एण्ड सन्स ने मई ०२, २००७ को प्रकाशित किया था।यह उस स्त्री की कहानी है जिससे उसके अपनों ने ही सब कुछ छीन लिया था, उसने वह कुछ वापस पाया। पर अन्त में लगा कि सब कुछ पाकर भी कहीं कुछ शून्य है। वह शून्य जो समय के बीत जाने पर भी ज्यों का त्यों खड़ा है लेकिन मान है जो खड़ा है कि अपनी सामर्थ्य भर जीवन को जीया जाय।
इसके अलावा उनकी कुछ और महत्त्वपूर्ण कृतियाँ क्रमश: "नाभि-मुद्रा-योग","दहक",,"भारत तिब्बत चीन सामायिक चर्चा"आदि है।